Maharajganj

मुंबई में चार मंजिला इमारत ढहने से महराजगंज के 8 युवकों की हुई मौत, रोजगार की तलाश में गए थे मुंबई... गाँव में पसरा मातम


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : नौतनवा तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गाँव से रोजगार की तलाश में मुंबई में गए 8 युवकों की सोमवार की देर रात कुर्ला इलाके में एक चार मंजिला इमारत के ढहने से मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मृतक परिवार सहित गांव में मातम का माहौल पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल। जानकारी के मुताबिक नौतनवा तहसील क्षेत्र के सेमरहवा, कजरी, संपतिया, धोतियहवा, हनुमानगढिया गांव के कई युवक मुंबई रोजगार की तलाश में एक माह पहले गए थे। वह सभी कुर्ला इलाके के एक चार मंजिला जर्जर बिल्डिंग में रहकर शटरिंग का काम करते थे। सोमवार की रात अचानक चार मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई। जिसमें महराजगंज जनपद के 8 युवकों की मौत हो गई। वहीं बुधवार को मृतकों के शव की शिनाख्त के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा उनके परिजनों को सूचना दी गई। जिसके बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतकों का परिवार बेहद गरीब है ऐसे में प्रशासन मृतक परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराए। इसके साथ ही शव को जल्द से जल्द लाया जाए। जिससे उनका अंतिम संस्कार किया जा सके। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मृतकों के परिजनों को दो दो  लाख रुपये आर्थिक सहायता की घोषणा की है वही प्रशासन द्वारा हर संभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील